Advertisement
पदमपुर काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
खरसावां : पदमपुर काली मंदिर में शुक्रवार को चौथे दिन पूजा- अर्चना के लिये हजारों श्रद्धालु पहुंचे. यहां भक्तों ने मां काली की पूजा-अर्चना की. मंदिर में मां काली की पूजा करने के लिये सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतार देखी जा रही है. इस मौके पर भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा […]
खरसावां : पदमपुर काली मंदिर में शुक्रवार को चौथे दिन पूजा- अर्चना के लिये हजारों श्रद्धालु पहुंचे. यहां भक्तों ने मां काली की पूजा-अर्चना की. मंदिर में मां काली की पूजा करने के लिये सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतार देखी जा रही है. इस मौके पर भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा भी चढ़ाया. काफी संख्या में भक्त पड़ोशी राज्य ओड़िशा व बंगाल से भी आये हुए है.
मां काली की प्रतिमा का विसर्जन 16 नवंबर को किया जायेगा.
अर्जुन मुंडा ने काली मंदिर में माथा टेका: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के प्रसिद्ध पदमपुर काली मंदिर में पूजा- अर्चना की. उन्होंने मां काली के दरबार में माथा टेक कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इसके पश्चात प्रसाद सेवन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि पदमपुर काली मंदिर खरसावां ही नहीं बल्कि राज्य की धरोहर है.
उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली व शांति की कामना की.
सात दिवसीय पदमपुर काली मेला शुरू: खरसावां में पदमपुर काली मेला शुरु हो गया है. यह मेला 16 नवंबर तक चलेगा. मेला में बच्चों से लेकर युवा, महिला व बुजुर्गों सभी वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है.
मेला में ओड़िशा के दो ओरेपा द्वारा दो अलग अलग स्टेजों पर ओड़िया नाटकों का मंचन किया जायेगा. मेला में बुगी-बुगी डांस शो, आसामानी झुला, नाव झुला, चांद तारा झूला, ब्रेक डांस झुला, हवाई जहाज, रेल गाडी झुला लगाया गया है. बच्चों के लिये गुब्बारों पर रायफल सुटिंग समेत कई प्रकार के खेलों का व्यवस्था किया गया है. लजीज खाना समेत दर्जनों स्टॉल व दुकान लगाये गये है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर अन्य दुकान व स्टॉल लगाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement