Advertisement
जिप : 3 उम्मीदवारों का नामांकन
पंचायत चुनाव : तीसरे चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त, प्रत्याशियों ने भरा परचा सरायकेला : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सरायकेला, खरसावां व कुचाई के पांच जिप सीटों के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार के […]
पंचायत चुनाव : तीसरे चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त, प्रत्याशियों ने भरा परचा
सरायकेला : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सरायकेला, खरसावां व कुचाई के पांच जिप सीटों के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार के समक्ष प्रस्तावक व समर्थक के साथ परचा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में सरायकेला के दो, खरसावां के दो व कुचाई के एक सीट पर चुनाव होना है. नामांकन के अंतिम दिन खरसावां भाग दो जिप के लिए एक परचा की बिक्री हुई.
एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस :
निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव के लिए गम्हरिया भाग 13 से जिला परिषद के चुनाव में प्रत्याशी सुमित कुमार मंडल ने गुरुवार को अपना नाम वापस लिया. नाम वापसी के बाद द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 14 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा.
छह सीटों में पचास प्रत्याशी चुनावी मैदान में
सरायकेला. दूसरे चरण में राजनगर व गम्हरिया प्रखंड के छह जिला परिषद सीटों में पचास उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि छह सीटों के लिए 51 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.
जिसमें से एक उम्मीदवार गम्हरिया भाग 13 से सुमित कुमार मंडल ने अपना नाम वापस ले लिया. जिससे पचास उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों को 14 नवंबर को चुनाव चिंह्न आवंटित किया जाएगा.
गम्हरिया प्रखंड भाग 13: सुधीर चंद्र महतो, कालाचंद बेसरा, अमीन मंडल, प्रमोद पाठक, प्रमोद सिंह, कृष्णा बास्के, सुरज लाल महतो, प्रकाश कुमार, जवाहर लाल महाली, अजित कुमार महतो, जगबंधु महतो
गम्हरिया प्रखंड भाग संख्या14: शकुंतला देवी, अंजना महतो, संजु महतो, आरजु परवीन, पदमावती प्रधान
गम्हरिया प्रखंड भाग संख्या15: कारू हेंब्रम, देवनाथ सरदार, बाबुलाल सरदार, सिमल सोरेन, सुकदेव सरदार, दिनेश हांसदा, राजाराम मार्डी
राजनगर प्रखंड भाग संख्या 16: डोबरो डेवगम, सालखन टुडू , सत्यनरायण हेंब्रम, बागुन पुर्ति, जंबिरा हेंब्रम, धर्मेंद्र उरांव, मुनी राम हेंब्रम, चामी मुर्मू, सालुका जारिका, सावित्री कुदादा
राजनगर प्रखंड भाग संख्या 17: कपरा हांसदा, सुमित्रा मार्डी, छीता मार्डी
राजनगर प्रखंड भाग संख्या 18: प्रकाश महतो, कार्त्तिक ज्योतिषी, विष्णु पद गोप, राजकपुर प्रधान, खिरोद महतो, रेखा देवी, तापस कुमार विषेई, बोलरानी महतो, वनबिहारी महतो, विभिषण गोप, महादेव महतो, सोमनाथ गोप, अनिल सोरेन, सुधांशु महतो
मुखिया पद पर 20 ने दर्ज किया नामांकन
सरायकेला. तीसरे चरण के चुनाव के अंतिम दिन मुखिया पद पर 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया . जानकारी देते हुए सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने बताया कि अंतिम दिन सीनी, मुरूप व उपरदुगनी पंचायत में एक भी नामांकन नहीं हुआ है.
अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशी
मोहीतपुर पंचायत: सुजिता टुडू, लीलमुनी मुर्मू
हुदु पंचायत: बालेश्वर मुर्मू, उमेश सरदार
मुंडाटांड पंचायत: पारोमनी मुर्मू, शंखोमनी मांझी
कमलपुर पंचायत: संतोषी सरदारिन
गोविंदपुर पंचायत: पुंडगी मांझी
ईटाकुदर पंचायत: रेणुका सोय
पांड्रा पंचायत: मादुरा हेंब्रम, ललीता सरदार, मुदरा ओमांग
नुवागांव पंचायत: मनोज कुमार सोय
छोटादावना पंचायत: बसंती टुडू, चंपा मुर्मू, रानी मार्डी, आदुरी देवी, आदोरी सोरेन
मुडकुम पंचायत: कमली सरदार, लोवामाई हेंब्रम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement