खरसावां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के अंतिम दिन गुरुवार को खरसावां प्रखंड में मुखिया पद के लिये कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें से दो प्रत्याशियों ने दूसरी बार नामांकन पत्र भरा. प्रखंड के 12 पंचायतों के लिये अब तक कुल 67 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. खरसावां पंचायत के लिये एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है.
गुरुवार को कृष्णापुर पंचायत से सनातन बानरा, गणेश मुद्दैया, जोनी हेंब्रम व चंद्रावती लागुरी, सीमला पंचायत से बालेमा सोरेन, बिटापुर पंचायत से संगीता हांसदा, बुरुडीह पंचायत से भगत मांझी, रांदो दिग्गी, राजाराम पुरती, प्रेमलाल मुर्मू व आशीष हेंब्रम, तेलायडीह पंचायत से लक्ष्मी देवी, रिडींग पंचायत से अमर सिंह हांसदा, जोजोडीह से देवकी हेंब्रम, दुर्गावती उरांव, मीना बांकिरा व मनीषा हेंब्रम तथा हरिभंजा से काजल माझीयाईन ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
किस प्रत्याशी ने क्या कहा
कृष्णापुर से मुखिया प्रत्याशी सनातन बानरा ने कहा कि चुनाव जीतने पर विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. जनता का सेवक बन कर जनता का कार्य करेंगे. सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक सीधा पहुंचाने का कार्य करेंगे.
सनातन बानरा
बिटापुर से मुखिया प्रत्याशी संगीता हांसदा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क, सिंचाई, शिक्षा जैसी आधारभुत सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. गांवों के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करायेंगे.
संगीता हांसदा
बुरुडीह से मुखिया प्रत्याशी भगत मांझी ने कहा कि चुनाव जीतने पर प्राथमिकता के आधार पर गांव की समस्याओं को दूर करेंगे. बुरुडीह को आदर्श पंचायत बनायेंगे. आम जनता के मार्ग दर्शन पर पंचायत का विकास करेंगे.
भगत मांझी
सीमला से मुखिया प्रत्याशी बालीमा सोरेन ने कहा कि चुनाव जीतने पर जनता के सहयोग से गांव की समस्या को दूर करेंगे. आम लोगों के सलाह पर क्षेत्र का विकास करेंगे और सीमला पंचायत को नंबर एक पर लायेंगे.
बालीमा सोरेन