चाईबासा : उचक्कों ने एक माली को चकमा देकर 20 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना की शिकायत सदर थाने में दर्ज हुई है. सूचना के मुताबिक माली का काम करने वाले नाकाहास निवासी दिलीप कुमार खंड़ाईत बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया गये हुए थे. जहां से उन्होंने 20 हजार रुपया निकला था.
बैंक से निकलने पर उन्होंने पैसे वाला बैग अपने बाइक में टांग दिया तथा उसे निकालने के लिये एक साइकिल हटाने लगा. इस दौरान उचक्कों ने उसका बैग उड़ा लिया. काफी खोजबीन के बावजूद बैग न मिला.