धनतेरस को लेकर आकर्षक ऑफर के साथ सरायकेला-खरसावां की सजीं दुकानें
सरायकेला/खरसावां : शुक्रवार को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर सरायकेला-खरसावां के बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. आर्थिक मंदी के बावजूद धनतेरस पर जिले में एक करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना जतायी जा रही है.
क्षेत्र में धनतेसर पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई दुकानदारों ने अपने उत्पादों पर छूट भी दे रखी है. धनतेसर पर सोना चांदी के गहनों के साथ-साथ सिक्का, स्टील, पीतल के बरतन की खूब खरीदारी होती है. इस कारण दुकानों को भी लेटेस्ट कलेक्शन से सजाया गया है.
ज्वेलरी के दुकानों में ऑडर देने के लिए अभी से ही लोग पहुंचने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में ही सोना व चांदी की कीमतों में हुई वृद्धि के बावजूद लोग इन समानों की जम कर बुकिंग कर रहे हैं. गुरुवार को सरायकेला खरसावां में सोना की कीमत प्रति दस ग्राम 30,800 रुपया तथा चांदी की कीमत प्रति दस ग्राम 530 रुपया रही.