सोनुवा : शादी की नीयत से घर से भागे दो प्रेमी जोड़े को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. मंगलवार को परिजनों की उपस्थिति में दोनों जोड़ों को समझा बुझाकर परिजनों के हवाले किया. भागे दोनों जोड़ा विक्रमपुर गांव का है. थाना प्रभारी रोहित कुमार की उपस्थिति प्रेमी जोड़ा विजय लोहार व आरती नायक तथा मिथुन मारला व दूरपति गोप ने बताया कि दोनों काफी दिनों से एक दूसरे से प्रेम करते थे.
परिजनों को बिना बताये दोनों जोड़ा करीब 15 दिनों पूर्व गुजरात भाग गया उसके कुछ दिनों बाद सभी छतीसगढ़ आ गये. बताया कि दोनों जोड़ा शादी करना चाहता था. इसलिए मंगलवार को सभी सोनुवा थाना पहुंचे.
थाना प्रभारी रोहित कुमार को सारी बात बतायी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर दोनों जोड़ा को सौंप दिया. हालांकि दोनों जोड़ा पुलिस से थाना में ही शादी करा देने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रेमी जोड़ा के नाबालिग होने के कारण परिजनों को सौंप दिया गया है.