Advertisement
चांडिल : पंसस के 110 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
चांडिल : चांडिल अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए नामांकन के आखिरी दिन कुल 110 पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में चांडिल प्रखंड क्षेत्र के 47, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के 22, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के […]
चांडिल : चांडिल अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए नामांकन के आखिरी दिन कुल 110 पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में चांडिल प्रखंड क्षेत्र के 47, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के 22, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के 29 और कुकडू प्रखंड क्षेत्र के 12 उम्मीदवार शामिल है.
पंचायत समिति सदस्य के रुप में नामांकन करने वाले कुल उम्मीदवारों में चांडिल प्रखंड क्षेत्र के 32 निर्वाचन क्षेत्र से 109, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के 17 निर्वाचन क्षेत्र से 64, नामडीह प्रखंड के 16 निर्वाचन क्षेत्र से 73 और कुकडू प्रखंड के 11 निर्वाचन क्षेत्र से 47 उम्मीदवार शामिल है. इस प्रकार अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंडों के कुल 76 पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल 203 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कराया है.
चांडिल प्रखंड में 41 मुखिया और 179 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन: चांडिल प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के 41 मुखिया पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में 18 महिला और 23 पुरुष प्रत्याशी शामिल है.
प्रखंड मुख्यालय में कुल 21 पंचायत के लिए नामांकन करने के अंतिम दिन तक कुल 132 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड सदस्य के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में कुल 179 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया. प्रखंड के 316 वार्डो के लिए कुल 449 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
ईचागढ़ प्रखंड में 22 मुखिया और 105 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने भरा परचा : ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन करने के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड में कुल 105 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया. राज्य में प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को 14 पंचायत वाले प्रखंड में कुल 85 मुखिया और कुल 164 वार्डो के लिए कुल 335 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
कुकडू प्रखंड में 20 मुखिया और 138 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन: कुकडू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को 20 मुखिया और 138 वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. प्रखंड के कुल नौ पंचायत वाले कुकडू प्रखंड में नौ मुखिया, 11 पंचायत समिति सदस्य और 104 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होना है. नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 91 मुखिया, 47 पंचायत समिति सदस्य और 472 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement