सरायकेला : स्थानीय केभीपीएस बालिका उवि प्रांगण में 21वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने ऊर्जा संबंधी विषय पर अपना प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी में लगभग 18 स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया.
जिन दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी चयनित किये गये हैं, उनमें कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय सरायकेला व द्वितीय स्थान पर केभीपीएस बालिका उवि सरायकेला की टीमें रही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार माहवार उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में ऊर्जा अति आवश्यक है. हमें ऊर्जा के विकास पर जोर देने की आवश्यकता है.
आधुनिक तकनीक व विलासिता पूर्ण जिंदगी में ऊर्जा काफी अधिक खपत हो रही है.ऐसे में गैर परंपरागत स्रोत से ऊर्जा का उपयोग करने की जरूरत है. इस मौके पर केभीपीएस बालिका उवि के प्राचार्य नंदकेश्वर प्रसाद के अलावा निर्णायक मंडली में प्रभात कुमार, दीपक कुमार दारोघा व काशी साहु महाविद्यालय के रेखा महतो उपस्थित थे.