Advertisement
जिला परिषद में 25 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . पहले चरण के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की आंतिम तिथि आज सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें दिन 25 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र आइटीडीए के निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार के कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में दाखिल किया. पहले चरण में जिला के चांडिल अनमुंडल […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . पहले चरण के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की आंतिम तिथि आज
सरायकेला : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें दिन 25 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र आइटीडीए के निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार के कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में दाखिल किया. पहले चरण में जिला के चांडिल अनमुंडल के सात जिला परिषद सीटों पर चुनाव है.
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी भीष्म कुमार ने बताया कि प्रत्याशी ने अपने प्रस्तावक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले चरण में ईचागढ़ के दो, नीमडीह के एक , कुकडू प्रखंड के एक व चांडिल प्रखंड के तीन सीटों पर चुनाव होगा. नामांकन के पांचवें दिन नीमडीह प्रखंड से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं भरा है. पहले चरण के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की आंतिम तिथि 30 अक्तूबर शुक्रवार है.
ईचागढ़ भाग दो से नामांकन करने के पश्चात जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी देवी ने कहा कि सभी जरुरत मंद लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेशन दिलाते हुए महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के लिए आवाज उठाते हुए उन्हें मुलभूत अधिकार दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ भाग दो विकास के मामले में काफी पीछे है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी.
पिंकी देवी, जिला परिषद प्रत्याशी
चांडिल प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के पश्चात सरदीप लायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि बिजली पानी जैसी मुलभुत समस्याओं का समाधान करना और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है.
सरदीप लायक, जिला परिषद प्रत्याशी
कुकडू प्रखंड के जिला परिषद उम्मीदवार सच्चिदानंद महतो ने कहा कि अलग प्रखंड गठन के बावजुद कुकडू प्रखंड का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरा हूं और इसी मुद्दा को लेकर जनता के पास जाऊंगा.
सच्चिदानंद महतो, जिला परिषद प्रत्याशी
चांडिल भाग छह के उम्मीदवार अनंत लायक ने कहा कि चांडिल का यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है. क्षेत्र का विकास करना है और समाज के अंतिम पक्ति में बैठे लोगों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
अनंत लायक, जिला परिषद प्रत्याशी
चांडिल भाग सात से जिला परिषद उम्मीदवार वंशीधर सरदार ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता रहेगी. साथ ही सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी.
वंशीधर सरदार, जिला परिषद प्रत्याशी
ईचागढ़ भाग एक से नामांकन के पश्चात उम्मीदवार रेणुका महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मुलभुत समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली पानी की जो सम्मस्या विद्यमान है उसे दूर करना है.
रेणुका महतो, जिला परिषद प्रत्याशी
ईचागढ़ भाग दो से जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में चंपा देवी ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात कहा कि सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी समस्याओं का समाधान करना है. साथ ही समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
चंपा देवी, जिला परिषद प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement