चांडिल . ईचागढ़ प्रखंड के सोडो में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के धान के फसल को अपना आहार बनाया और रौंद डाला.
जंगली हाथियों ने सोडों के अमूल्य प्रामाणिक, सुरेन गोप, प्रल्हाद गोप, रेंगटु गोप, राम गोपाल गोप, गुरुपद दास, सुभाष दास समेत अनेक किसानों के खेत में लगे धान के फसल को अपना निवाला बनाया और नष्ट किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों से निजात दिलाने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों की संख्या करीब दो दर्जन है.