सरायकेला: सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्रालय के निर्देश पर 26 अक्तूबर से आयोजित हो रहे जिला स्तरीय नृत्य, गीत संगीत व नाटक प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को राजकीय छऊ कला केंद्र के प्रेक्षागृह में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई.
नृत्य प्रतियोगिता में जिले के सात नृत्य दल छऊ कला केन्द्र खरसावां, केदार आर्ट सेंटर सरायकेला, भगवान बिरसा मुंडा छऊ केन्द्र नेंगटासाई, राजकीय छऊ कला केन्द्र सरायकेला, आदिवासी कला केन्द्र चंचड़िया, गिरीधर कला केन्द्र चंचड़िया व नंदलाल एंड टीम झीमड़ी की टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें युगपुरुष भगवान बिरसा मुंडा के नृत्य की प्रस्तुति पर राजकीय छऊ कला केन्द्र सरायकेला के दल को सर्वश्रेष्ठ नृत्य दल घोषित किया गया. विजयी नृत्य दल को पांच से आठ नवंबर तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.13 व 14 नवंबर को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए दलों को स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में पद्मश्री पं गोपाल प्रसाद दुबे व सुशांत कुमार महापात्र उपस्थित थे.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में कला केन्द्र के निदेशक तपन पट्टनायक व अनुदेशक विजय साहू की भूमिका सराहनीय रही.