चांडिल : चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा सेवेन हिल में जिहुड़डाक के अवसर पर रविवार की रात करम नाच का आयोजन किया गया. सोमवार की सुबह तक हुए करम नाच कार्यक्रम में बोराबिंदा और आसपास के सौकड़ों लोग शामिल हुए. इस अवसर पर मांझी पारगाना महाल के सचिव भयामल मार्डी ने कहा कि सामाजिक परंपरा और रीति-रिवाज को अक्षुण्ण बनाये रखने और युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बोराबिंदा में जिहुड़डाक के अवसर पर प्रति वर्ष करम नाच का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में पातकोम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा, कालू हांसदा, हलधर मार्डी, गोम्हा हांसदा, नकुल मुर्मू, उपेन, हरेन, बुधुराम, लखिंद्र, रजनी समेत अनेक लोग शामिल थे.