Advertisement
नवरात्र में मां चंद्रघंटा के रुप में पूजी गयी दुर्गा
चांडिल : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को देवी दुर्गा के तीसरे स्वरुप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गयी. सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका मोड़ की ओर से आयोजित नवदुर्गोत्सव के पावन अवसर पर देवी के नौ रुपों की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शुक्रवार को देवी पूजन के लिए सुबह कलश यात्रा […]
चांडिल : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को देवी दुर्गा के तीसरे स्वरुप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गयी. सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका मोड़ की ओर से आयोजित नवदुर्गोत्सव के पावन अवसर पर देवी के नौ रुपों की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शुक्रवार को देवी पूजन के लिए सुबह कलश यात्रा निकाली गयी. कलश स्थापना के बाद पूजा-अर्चना और चंडीपाठ प्रारंभ हुआ.
पूजा-अर्चना के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रोज की भांति शुक्रवार को भी दिन में तीन बजे से श्री चैतन्य भागवत कथा पर प्रवचन हुआ. प्रवचन सुनने के लिए चौका समेत आसपास के अनेक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.
श्री चैतन्य भागवत कथा पर नवद्वीप पश्चिम बंगाल से स्वरुप गोस्वामी के द्वारा प्रचवन दिया जा रहा है. नवदुर्गा मंदिर में संध्या आरती के अवसर पर भी क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मां का आशिर्वाद लिया. संध्या आरती में विधायक साधु चरण महतो भी शामिल हुए. नवदुर्गा महोत्सव के दौरान चौका में पूजा पंडाल के निकट कई आकर्षक झांकी लगाया गया है. झांकी पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है.
मां कुष्मांडा की पूजा आज: सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका मोड़ में शनिवार को देवी के चौथे स्वरुप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जायेगी. देवी पूजन के पुर्व कलश यात्र निकाला जायेगा और कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना व चंडी पाठ प्रारंभ होगा.
चांडिल अनुमंडल में दुर्गोत्सव पर होंगे कई कार्यक्रम: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर है. अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
चौका में सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा कमेटी चौका मोड़ के तत्वावधान में देवी दुर्गा के सभी नौ रुपों की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भव्य पंडाल के साथ मां की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाती है. दशमी को चावलीबासा में रावण दहन किया जाता है. दशमी के बाद झीमडी में रावण दहन किया जाता है. चांडिल अनुमंडल में मुख्यत: चांडिल बाजार में सार्वजनिन पूजा कमेटी की ओर से दुर्गोत्सव का आयोजन काफी विख्यात है.
इसके साथ ही चांडिल स्टेशन बस्ती, डाक बांगला, बिहारी कॉलोनी, मानीकुई, आसनबनी, तामुलिया, चांडिल डैम कॉलोनी, खूंटी, चावलीबासा, चांदुडीह, पोडका, गौरांगकोचा, ईचागढ़, बांदु, देवलटांड, टीकर, रघुनाथपुर, झीमडी, हुंडरु, बामनी, ओडिया, मुरु, दुलमी, सिरुम, तिरुलडीह समेत अन्य जगहों पर भी दुर्गोसव का आयोजन किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement