सरायकेला : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन डायरिया के मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. गुरुवार को सदर अस्पताल सरायकेला में पांच डायरिया पीड़ितों भरती कराया गया, इसमें से दुर्गा सोरेन (20), हुदु पंचायत की दुर्गा मांझी व काली मांझी, काशीपुर की सरस्वती गोप व कदमडीहा की विनिता महतो का इलाज चल रहा है.
सभी मरीज अब खतरे से बहार बताये जा रहे हैं. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ एसके झा ने बताया कि बरसात व खेत से निकलने वाली मछली के कारण छिटफुट डायरिया के मरीज अस्पताल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डायरिया को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.