सरायकेला : चांडिल अनुमंडल में उपकारा भवन बनेगा. इसके लिए गृह विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. उपकारा पंद्रह एकड़ भू–भाग पर बनेगा. जिला प्रशासन द्वारा उपकारा के लिए भूमि का चयन अंचल के घोड़ानेगी मौजा में किया गया है.
साथ ही इसके अधिग्रहण के लिए पहल भी शुरू कर दी गयी है. प्रस्तावित जेल भवन के निर्माण के लिए उक्त स्थल पर वर्तमान में 14 एकड़ जमीन उपलब्ध हो रही है, जिसमें 10 एकड़ जमीन रैयती है, जबकि चार एकड़ जमीन सरकारी है. प्रस्तावित जेल भवन में महिला कैदी व पुरुष कैदी की अलग–अलग व्यवस्था रहेगी.
फिलहाल इन 14 एकड़ जमीन पर ही जेल भवन का निर्माण किया जायेगा. जिला स्तरीय गठित एक टीम ने भी उक्त स्थल का निरीक्षण कर अपनी समहति दे दी है. जेल भवन निर्माण के लिए रैयती जमीन का अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गयी है.