सरायकेला : थाना अंतर्गत विरामचंद्रपुर गांव में दो प्रेमी परिणय सूत्र में बंध गये. इस अवसर पर उपस्थित सरायकेला महिला थाना की पुलिस व पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. साथ ही शादी के गवाह भी बने.
गांव के बुद्धेश्वर पड़िहारी का गांव के ही जन जातीय समुदाय की छोठइ पुरती के साथ पांच वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान लड़की के मां–बाप को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली, तो ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया गया और पंचायत बुलायी गयी, लेकिन युवक ने पंचायत की बात मानने से इनकार कर दिया.
बाद में पंचायत की मुखिया गीता केराई ने मामले को पुलिस के समक्ष रक्षा. फिर दोनों पक्षों की सहमति से बुधवार को प्रेमी जोड़ा की विधि–विधान से शादी करा दी गयी.