सरायकेला. :टेंपो की ठोकर से घायल जयकिशन साहु उर्फ जैकी के मौत की खबर जैसे ही मिली, आक्रोशित लोगों ने सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग साढ़े नौ बजे किया और ढ़ाई बजे हटाया गया.
Advertisement
सरायकेला कांड्रा मार्ग पांच घंटे रहा जाम
सरायकेला. :टेंपो की ठोकर से घायल जयकिशन साहु उर्फ जैकी के मौत की खबर जैसे ही मिली, आक्रोशित लोगों ने सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम लगभग साढ़े नौ बजे किया और ढ़ाई बजे हटाया गया. आक्रोशित लोगों ने मृतक परिवार के आश्रित को पांच लाख मुआवजा राशि, सरकारी नौकरी के अलावा […]
आक्रोशित लोगों ने मृतक परिवार के आश्रित को पांच लाख मुआवजा राशि, सरकारी नौकरी के अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने कि मांग करने लगे और सड़क पर टायर जला कर विरोध-प्रदर्शन किया. जामकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर बैठ कर अपनी मांगों पर अड़े रहे. सड़क जाम के पश्चात थाना प्रभारी विनोद कुमार, बीडीओ पूनम अनामिका नाग पहुंची, परंतु लोग मानने से इनकार कर दिया. इसके पश्चात एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ के वी रमण जाम स्थल पर पहुंचे, जहां लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु जामकर्ता अपनी मांगों पर डटे रहे.
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता गणोश महाली व जिला मुख्यालय अपने काम से आये ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने जाम स्थल पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की. काफी मशक्कत के पश्चात एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ के वी रमण ने मृतक के परिवार को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50000 रुपयेमुआवजा दिया गया और सरकारी प्रावधान के तहत अन्य सुविधा देने के आश्वासन दिया, जिस पर आक्रोशित लोगों ने लगभग ढाई बजे जाम हटाया.
सरायकेला कांड्रा मुख्य सड़क जाम कर दिये जाने के कारण सड़क के दोनों छोर में वाहनों कि कतार लग गयी, जिसके कारण आवाजाही करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विरोध में सरायकेला बाजार तीन घंटे बंद. सरायकेला कांड्रा सड़क पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना के विरोध में सरायकेला बाजार बंद हो गया.
बाजार में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दिया लगभग एक बजे धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगी. दुकानें बंद होने से बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी, जिस कारण बाजार में रौनक सामान्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement