30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय गोताखोरों की मदद से मिला शव

चांडिल : जयदा मंदिर के निकट सुवर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान रविवार की रात डूबे कांवरिया नेपाल सिंह की लाश सोमवार को बरामद हो गयी़ सोमवार को सुबह युवक का शव बरामद नहीं होने पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, चांडिल थाना […]

चांडिल : जयदा मंदिर के निकट सुवर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान रविवार की रात डूबे कांवरिया नेपाल सिंह की लाश सोमवार को बरामद हो गयी़
सोमवार को सुबह युवक का शव बरामद नहीं होने पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, चांडिल थाना प्रभारी परवेज आलम आदि जयदा पहुंचे और चांडिल डैम में मत्स्य पालन करने वाले स्थानीय गोताखोरों को बुला कर लाश की तलाश की़ सोमवार को दोपहर बाद चांडिल डैम का फाटक बंद करने के बाद सुवर्णरेखा नदी का पानी कम हो गया़ नदी का जलस्तर कम होने के बाद युवक का शव नारगाडीह बालू घाट के निकट बीच नदी से बरामद हुआ़
रविवार को युवक के डूबने के बाद उसके साथ आये दोस्त काफी मायूस थे. साथी के डूबने के कारण सभी ने कांवर लेकर बेड़ादा नहीं जाने का निर्णय लिया़ अपने दोस्त के डूबने के बाद अपने स्तर से सभी ने खोजबीन की़ युवक के नहीं मिलने से हताश हो कर नेपाल के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद अपने अपने घर वापस चले गय़े
बेड़ादा के लिए निकला था
सुवर्णरेखा नदी के जयदा घाट में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूबने के कारण मृत युवक नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के चालियामा का रहने वाला था़ मृतक करीब 15 वर्षीय नेपाल सिंह उर्फ चिलघुटु अपने दोस्तों के साथ जयदा स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा बाबा शिव मंदिर से जल लेकर पश्चिम बंगाल के बेड़ादा शिव मंदिर कांवर लेकर जाने वाला था़ इसकी तैयारी करने के दौरान नेपाल नहाने के लिए नदी में गया और नदी के तेज बहाव में डूब गया़
नहाने के दौरान युवक के डूबने के बाद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में युवक की खोजबीन की़ रात होने के कारण युवक को खोज निकालने में गोताखोर असफल रहे. सोमवार को गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश प्रारंभ की़ इस दौरान डैम के फाटक भी बंद कर दिये गये थ़े
पानी में न जायें श्रद्धालु
जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती और चांडिल अनुमंडल प्रशासन ने जयदा पहुंचने वाले श्रद्घालुओं से नदी के गहरे पानी में न जाने की अपील की है़ चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने कहा कि कांवरियों को नदी के गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी और स्थानीय प्रशासन मिल कर काम करेंग़े खतरे वाले स्थानों में लाल झंडा लगाया जायेगा. कांवरियों के अलावा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किये जायेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें