Advertisement
हाइटेक होंगे जिले के अंचल कार्यालय
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के सभी अंचल कार्यालय हाइटेक होंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है. विभाग द्वारा अंचल कार्यालय के सभी प्रकार के रिकार्ड से लेकर रैयतदारों के खतियान को भी डिजीटलाइजेशन किया जायेगा, ताकि लोग अपने घर में बैठ कर अपने जमीन के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. साथ ही […]
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के सभी अंचल कार्यालय हाइटेक होंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है. विभाग द्वारा अंचल कार्यालय के सभी प्रकार के रिकार्ड से लेकर रैयतदारों के खतियान को भी डिजीटलाइजेशन किया जायेगा, ताकि लोग अपने घर में बैठ कर अपने जमीन के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. साथ ही ऑनलाइन म्यूटेशन व रेंट रसीद भी जमा कर सकते हैं.
इस संबंध में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अंचल कार्यालय का डिजीटलाइजेशन कार्य किया जा रहा है. जिसमें सरायकेला अंचल का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है जो जल्द ही पुरा हो जायेगा. दूसरे चरण में खरसावां व कुचाई व तीसरे चरण में राजनगर व गम्हरिया अंचल का डिजीटलाइजेशन कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में चांडिल अनुमंडल के अंचल में कार्य किया जायेगा.
प्रस्तावित योजना के तहत अंचल कार्यालय कंप्यूटर से लैस होंगे. साथ ही सभी प्रकार के खतियान को कंप्यूटर में अपलोड कर नेट में रखा जायेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति अपना जमीन संबंधी ब्यौरा देख सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement