Advertisement
झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गयी. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जबकि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में जिला पुलिस के […]
सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गयी.
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जबकि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में जिला पुलिस के जवानों व स्कूली बच्चों द्वारा परेड प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि शाम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों में कार्य का बंटवारा करते हुए तैयारी पुरी करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी इंद्रजीत महथा,डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, डीटीओ स्मृति कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी पारस नाथ यादव, मेसो पदाधिकारी भीष्म कुमार,डीपीओ सुरेश राय,सीएस हिमांशु भूषण बरवार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष, नजारत प्रभारी विनय प्रकाश तिग्गा के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि व कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement