सरायकेला : विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर सरायकेला नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी व सफाई कर्मियों का हड़ताल पिछले सोलह दिनों से अनवरत जारी है.सफाई कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन से ही नगर पंचायत के मुख्य गेट पर ताला लगा कर बैठे है. जिससे नगर पंचायत का सभी कार्य ठप पड़ा हुआ है. इसके बावजूद इन सफाई कर्मियों के मांगों पर विचार करने या आश्वासन देने के लिए अबतक कोई विभागीय पदाधिकारी या नेता सामने नहीं आया है.
जिसके कारण हड़ताल से सरायकेला नगर पूर्ण रुप से कचरा के अंबार से पटा नजर आ रहा है. बरसात के दिनों में जमा गंदगी को साफ नहीं किये जाने से बदबू आने लगी है.नालियों की साफ सफाई के अभाव में पिछले दिनों हुई बारिश से नालियों का गंदा पानी घरों में घूस गया. सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष अजंबर मुखी के नेतृत्व में हड़तालरत कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे जायज है. इसके बावजूद हड़ताल के 16 दिन बाद भी सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाना मानवता पर कुठराघात है.
हड़ताल कर्मियों ने कहा कि जब तक मांगें पुरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
हड़ताल में शामिल कर्मचारी: हड़ताल में जाने वालों में काशी कर, अन्नत आचार्य,दीपक मुखी,छोटका मुखी,दीपु मुखी,अजंबर मुखी, ईश्वरलाल मुखी,दुखु मुखी,पिंटु मुखी,टिलु मुखी,गणोश टेटरी,रवि मुखी,दुखु हांसदा,मंगल हांसदा,कान्हू सिंह सरदार,सुनील मुखी,टुरकु मुखी, शंकर मुखी,दायमती मुखी,सरिता मुखी,सुरजमनी मुखी,द्रोपदी मुखी शामिल हैं.
नगर पंचायत के सभी कार्य है ठप : हड़तालकर्मियों द्वारा नगर पंचायत के मुख्य गेट पर तालाबंदी किये जाने से पंचायत के सभी प्रकार के कामकाज ठप है. कामकाज ठप होने से नगरवासियों को विभिन्न प्रकार के असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कर्मियों की मांगों को विभागीय मामला कह कर पदाधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे है.