खरसावां : इस वर्ष खरसावां में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के चाक–चौबंध व्यवस्था की गयी है. खरसावां, कुचाई व आमदा में दुर्गा पूजा के मौके पर चारों दिन पंडालों में लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हर पंडाल में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. साथ अन्य चौक चौराहों पर भी ग्रामीण पुलिस की तैनाती होगी और पुलिस गश्ती जारी रहेगी.
गड़बड़ी फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इसके अलावा प्रशासन द्वारा विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर संपर्क पर पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी या मदद मांगी जा सकती है.