Advertisement
तांतनगर में करोड़ों की सरकारी संपत्ति बेकार
तांतनगर : पिछले एक दशक के दौरान तांतनगर प्रखंड में झारखंड सरकार की ओर से करोड़ों रुपये से जनता के उपयोग के लिए बनाये गये अस्पताल, स्कूल, पंचायत व भवन पूरी तरह से तैयार होने के बावजूद बेकार पड़े हुए हैं, जबकि कई भवन अपने अधूरे पन के कारण मौसम की मार खाकर खंडहर में […]
तांतनगर : पिछले एक दशक के दौरान तांतनगर प्रखंड में झारखंड सरकार की ओर से करोड़ों रुपये से जनता के उपयोग के लिए बनाये गये अस्पताल, स्कूल, पंचायत व भवन पूरी तरह से तैयार होने के बावजूद बेकार पड़े हुए हैं, जबकि कई भवन अपने अधूरे पन के कारण मौसम की मार खाकर खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं.
उपयोग होने से पूर्व ही इन सरकारी साधनों की धीरे-धीरे लूट होने लगी है. चोरों द्वारा इन भवनों के दरवाजे, खिड़कियों के साथ ईंट तक चुरा ले जा रहे हैं, जबकि सरकारी विभाग अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए आंखें मूंदे हुए हैं. बन चुके संसाधनों से कोई लाभ नहीं मिल पाने के कारण सरकारी अधिकारी इन्हें नजरअंदाज किये हुए हैं.
प्रखंड में अधूरी पड़ी अधिकतर योजनाएं जिला की ओर से की जा रही है, जिसके कारण इसकी पूरी जानकारी जिला दे सकती है. रही बात पूर्ण योजनाओं की तो हेंडओवर नहीं होने से वे इस्तेमाल में नहीं लाये जा पा रहे हैं.
अशीष कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तांतनगर
जेएलएन कॉलेज : स्नातक पार्ट वन में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों ने की बैठक,कहा
चक्रधरपुर : स्नातक पार्ट-1 में नामांकन से वंचित रह गये डेढ़ हजार विद्यार्थियों का नामांकन 30 जुलाई तक नहीं लिया जाता है तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त निर्णय जेएलएन कॉलेज प्रांगण में गुरुवार को छात्रों की एक बैठक में लिया गया.बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआइ के राष्ट्रीय संयोजक (प्रशिक्षण) मनमोहन प्रसाद ने किया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक पार्ट-1 में नामांकन से बचे डेढ़ हजार बच्चों का नामांकन का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं देता है तो 30 जुलाई को फिर कॉलेज प्रांगण में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा बनायी जायेगी. बैठक के बाद छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा.जिसकी प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कोल्हान विवि के कुलपति को भी सौंपा गया.
मांग पत्र में कहा गया है कि उच्च शिक्षा पाने के मौलिक अधिकार का हनन करते हुए कोल्हान विवि में विद्यार्थियों को नामांकन से वंचित किया जा रहा है. चक्रधरपुर अनुमंडल में जेएलएन कॉलेज को छोड़ कर कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है, जहां बच्चे नामांकन करा लें. एकमात्र डिग्री कॉलेज में भी नामांकन बंद कर दिये जाने से डेढ़ हजार बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब गया है.
90 प्रतिशत एसटी, एससी व ओबीसी बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है. विद्यार्थियों ने नामांकन की तिथि बढ़ाने, सभी विद्यार्थियों का नामांकन लेने तथा जेएलएन कॉलेज में 20 क्लास रूम, एक वाचनालय व पुस्तकालय तथा 500 बेड का छात्रवास का निर्माण कराने की मांग की है.
बैठक में मनमोहन प्रसाद, गोवर्धन गागराई, जयराम जामुदा, सजल पूर्ति, विक्रम बोदरा, प्रकाश गागराई, सुदीप रायचौधरी, बबलू बोदरा समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
राधेश सिंह राज
मनोहरपुर : अत्याधुनिक संचार व्यवस्था का लाभ अब किसानों को मिलने लगा है. मनोहरपुर के किसान अब दूरसंचार सुविधा से हाइटेक खेती के गुर अपना रहे हैं. कृषि विभाग ने अगस्त में कृषि ने किसान पोर्टल जारी किया है.
इस पोर्टल से किसानों को मौसम, खेती का सही समय, रोपनी, विधि, कीटनाशक, बीमारी, बचाव आदि की जानकारी समय-समय पर मिल रही है.हिंदी में मिलने वाले मैसेज के लिये किसानों को किसी प्रकार का भुगतान भी नहीं करना पड़ता है.विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक प्रत्येक माह प्रखंड से 300 किसानों को उक्त पोर्टल से जोड़ा जाना है.
इस योजना के तहत मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों के एक हजार से अधिक किसान इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं. इन किसानों को मोबाइल पर कृषि से संबंधित जानकारी मिलनी शुरू हो गई है. कृषकों की माने तो यह पोर्टल उनके लिये काफी उपयोगी साबित हो रहा है.
कैसे किसान लें इस सुविधा का लाभ
कृषकों ने स्वयं अथवा समूह में कृषकों के नाम,पता व मोबाइल नंबर एक सादे कागज में लिखकर संबंधित क्षेत्र के किसान मित्र के माध्यम से प्रखंड कृषि कार्यालय में जमा कराया.किसान स्वयं भी प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कर एआइटीसी या कृषि कार्यालय से संपर्क कर अपना नाम,पता व मोबाइल नंबर दे सकते हैं.
किसान इसका लाभ उठा रहे हैं. इस पोर्टल में किसानों को फसल से संबंधित नस्ल, रोग, बचाव व दवाओं के इस्तेमाल आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही इसमें मौसम की जानकारी मिलने से किसान को फसल से संबंधित कार्य के लिये अवसर भी प्राप्त होता है. दुल्लूराम बोदरा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोहरपुर प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement