21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल : भाजपा विधायक ने ठप कराया उत्पादन

चौका स्थित कोहिनूर स्टील के मालिक विजय बोथरा ने लगाया आरोप रांची : चांडिल के चौका थाना क्षेत्र के खूंचीडीह में स्थित कोहिनूर स्टील प्लांट के मालिक विजय बोथरा ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी में मजदूर वाई जगदीश की मौत के बाद मुआवजे को लेकर भाजपा विधायक मेनका सरदार ने उत्पादन ठप करा दिया […]

चौका स्थित कोहिनूर स्टील के मालिक विजय बोथरा ने लगाया आरोप
रांची : चांडिल के चौका थाना क्षेत्र के खूंचीडीह में स्थित कोहिनूर स्टील प्लांट के मालिक विजय बोथरा ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी में मजदूर वाई जगदीश की मौत के बाद मुआवजे को लेकर भाजपा विधायक मेनका सरदार ने उत्पादन ठप करा दिया है.
उन्होंने कहा : मेनका सरदार के लोगों ने कंपनी के जीएम और अन्य पदाधिकारियों के साथ मारपीट की है. सोमवार को करंट लगने से मजदूर की मौत हो गयी थी. प्रबंधन सभी कर्मचारियों का बीमा करा चुका है. इसके बाद भी विधायक और उनके लोग 30 लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे.
बाद में वे मजदूर के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे. उन्होंने कहा : प्रबंधन तीन लाख रुपये देने के लिए तैयार था. मजदूर के परिजनों को चार हजार रुपये मासिक आजीवन देने की बात भी कही गयी थी. पर विधायक अड़ी हुई थी. उन्होंने मुझसे फोन पर बात की. कहा कि शव का इसी कारखाना परिसर में अंतिम संस्कार करेंगे. प्रबंधन ने मुआवजा नहीं दिया, तो फैक्टरी बंद करा देंगे. वहीं, विधायक मेनका सरदार ने आरोप को गलत बताया है.
उन्होंने कहा कि फैक्टरी पहले से बंद थी. उन्होंने इसे बंद नहीं कराया. वार्ता के बीच में पहुंची विधायक : इससे पहले, मुआवजा को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी वार्ता हुई. इसमें प्रशासन व पुलिस के अधिकारी, कंपनी व श्रमिक संघ के लोग और मृतक के परिजन शामिल हुए. वार्ता के दौरान मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वाई जगदीश की मौत के बाद भी कंपनी की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी. सोमवार को हुई घटना के बाद शव अब तक परिजनों को नहीं सौंपा गया. उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी कि शव को कहां रखा गया है.
श्रमिक संघ ने परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. वार्ता के दौरान पोटका की भाजपा विधायक मेनका सरदार भी कंपनी परिसर पहुंची. मुआवजा देने के लिए कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया. कंपनी ने पांच लाख रुपये देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद विधायक ने कोलकाता स्थित कंपनी के कार्यालय में मालिक विजय बोथरा से बात की. बताया जाता है कि इस दौरान जम कर बहस भी हुई.
कंपनी दर्ज करायेगी प्राथमिकी
कंपनी के मालिक विजय बोथरा का कहना है कि विधायक ने कारखाना बंद करा दिया. कामगारों को फैक्टरी के अंदर जाने नहीं दिया. मामले में वह विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.
मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करने की कोशिश की. उन्होंने कहा : यही स्थिति रही, तो वह फैक्टरी बंद कर देंगे. फैक्टरी को 400 करोड़ की लागत से खोला गया था. इसमें करीब 300 लोग काम करते हैं. फैक्टरी के पास ही 66 मेगावाट के पावर प्लांट का काम चल रहा है, जो 2016 में चालू होना है. सारी बिजली झारखंड को ही दी जायेगी. अब प्रबंधन इस प्लांट को लेकर गंभीरता से विचार करने के लिए विवश हो रहा है.
आरोप गलत, फैक्टरी पहले से बंद थी : मेनका सरदार
विधायक मेनका सरदार ने कहा कि फैक्टरी तो पहले से ही बंद है. उन्होंने बंद नहीं कराया है. कामगार की मौत होने पर परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की गयी थी. मालिक से भी फोन पर बात की थी, पर वे लोग अड़े हुए थे. सहमति नहीं बनी, तो वह वापस लौट आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें