सरायकेला. जिला समाहरणालय में स्थित जन सुविधा केंद्र से लोगों के जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो रहा है.पहली जुलाई से शुरू हुई यह जन सुविधा केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य कर रही है.जन सुविधा केंद्र में शिकायत के तहत अब तक विभिन्न विभागों से 155 आवेदन जमा हुए है. जिनमें से 148 आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. उक्त जानकारी देते हुए जन सुविधा केंद्र के प्रभारी सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जन सुविधा केंद्र से सिंगल विंडो सिस्टम के तहत लोगों को त्वरित सेवा दी जा रही है.अब तक केंद्र में नगर परिषद्, पेयजल व स्वच्छता,आरइइओ,अपरसमाहर्ता, पुलिस अधीक्षक,बिजली व शिक्षा विभाग से संबंधित मामले निबंधन कराये गये है. इन सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को सूचना भेजी गयी है.श्री सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद से जन सुविधा केंद्र से जाति,आय,आवासीय,जन्म व मृत्यु जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जायेंगे. विदित हो कि पिछले दिनों सूबे के सीएम रघुवर दास द्वारा भ्रष्टाचार व बिचौलिया प्रथा पर लगाम कसने के लिए ई-नागरिक सेवा के तहत ऑन लाइन जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया था.इसके बाद जिला स्तर पर जन सुविधा केंद्र व पंचायत स्तर पर प्रज्ञा केंद्र से ऑन लाइन प्रमाण पत्र बन रहे है.
Advertisement
जन सुविधा केंद्र से लोगों के समस्याओं का हो रहा निराकरण
सरायकेला. जिला समाहरणालय में स्थित जन सुविधा केंद्र से लोगों के जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो रहा है.पहली जुलाई से शुरू हुई यह जन सुविधा केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य कर रही है.जन सुविधा केंद्र में शिकायत के तहत अब तक विभिन्न विभागों से 155 आवेदन जमा हुए है. जिनमें से 148 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement