19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण को लेकर बैठक, ली गयी विद्यालयवार रिपोर्ट

फोटो 20एसकेएल 6, बैठक करते बीआरपी व सीआरपीसरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीइइओ श्री झा ने विद्यालयवार शौचालय निर्माण रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि उमवि काशीपुर, एनपीएस […]

फोटो 20एसकेएल 6, बैठक करते बीआरपी व सीआरपीसरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीइइओ श्री झा ने विद्यालयवार शौचालय निर्माण रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि उमवि काशीपुर, एनपीएस पाठानमारा व उमवि पहाड़पुर व प्रावि दोलानडीह में शौचालय निर्माण प्रगति पर है. प्रावि घोड़ालांग में शौचालय के मरम्मतीकरण की आवश्यकता है. प्रावि कृष्णपुर में शौचालय के लिए जमीन उपलब्ध हो गयी है. उमवि जोरडीहा व एनपीएस कुमडीह में शौचालय निर्माण स्थगित रखा गया है. एनपीएस घुडि़याडीह व हुडि़गडीह में शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जबकि एनपीएस मझलादावना को मरम्मती की 50 हजार की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित विद्यालयों में ससमय शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीआरपी व सीआरपी को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिमाह प्रयास व बुनियाद की रिपोर्ट विद्यालय स्तर से प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे. इसके अलावा विद्यालय की अनुश्रवण रिपोर्ट भी साप्ताहिक बैठक में जमा करेंगे. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें