28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रखरसावां : भाई-बहन के साथ मौसीबाडी पहुंचे प्रभु जगन्नाथ

रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़रथ को खींचने के लिये भक्तों में देखी गयी उत्सुकता18 केएसएन 2, 3 : प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचते श्रद्धालु तथा लोगों में प्रसाद का वितरण करते श्रद्धालु संवाददाता,खरसावां धार्मिक नगरी खरसावां में भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष, शंखध्वनि व पारंपरिक हुल-हुली के बीच रविवार को […]

रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़रथ को खींचने के लिये भक्तों में देखी गयी उत्सुकता18 केएसएन 2, 3 : प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचते श्रद्धालु तथा लोगों में प्रसाद का वितरण करते श्रद्धालु संवाददाता,खरसावां धार्मिक नगरी खरसावां में भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष, शंखध्वनि व पारंपरिक हुल-हुली के बीच रविवार को प्रभु जगन्नाथ अपने बडा भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ श्रीमंदिर से मौसी बाड़ी की यात्रा पूरी की. श्रीमंदिर से मौसीबाड़ी के यात्रा के क्रम में रथ से भक्तों की बीच प्रसाद के रुप में लड्डुओं की बरसात होती रही. देर शाम अमृत बेला पर राजबाड़ी परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा की मूर्तियों को पुरोहितों ने मुख्य सड़क तक पहुंचाया तथा विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके पश्चात जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ तीनों विग्रहों को रथ में बैठा कर मौसीबाड़ी की ओर ले जाया गया. रथ को खींचने के लिये भक्तों की भीड़ी उमड़ पड़ी. हर कोई रथ को खिंच कर अपने को धन्य समझ रहा था. रथ को खींचने वालों में भाजपा के प्रदेश सचिव शैलेंद्र सिंह, विधायक दशरथ गागराई समेत तमाम लोग शामिल थे. रथ यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखी गयी. नौ दिनों तक मौसी के घर विश्राम करने के पश्चात प्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ 26 जुलाई को पुन मौसी घर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर वापस लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें