सरायकेला : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पालाइ फेडरेशन के बैनर तले सरायकेला नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी मंगलवार से अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
फेडरेशन के अध्यक्ष अजंबर मुखी के नेतृत्व में सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कर्मी आंदोलन कर रहे हैं परंतु सरकार द्वारा आश्वासन देकर कर्मियों को टरका दिया जाता है.
हड़ताल में जाने वालों में दीपक मुखी, छोटका मुखी, दीपु मुखी, अजंबर मुखी, ईश्वरलाल मुखी, दुखु मुखी, पिंटू मुखी, टिलु मुखी, गणोश टेटरी, रवि मुखी, दुखु हांसदा, मंगल हांसदा, कान्हू सिंह सरदार, सुनील मुखी, टुरकु मुखी, शंकर मुखी, दायमती मुखी, सरिता मुखी, सुरजमनी मुखी, द्रोपदी मुखी शामिल हैं.