आंगनबाड़ी सेविका को हटाने व पोषाहार में गड़बड़ी के आरोप में 10 घंटे घर में कैद
सरायकेला : आंगनबाड़ी सेविका को हटाने व पोषाहार वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए गम्हरिया प्रखंड के हलुदबनी गांव में ग्रामीणों ने रविवार को देर रात सेविका अंजना महतो के घर में ताला जड़ दिया.
इस कारण अंजना महतो अपने ही घर में करीब 10 घंटे तक बंधक बनी रही. इससे पूर्व ग्रामीणों ने पास के आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को दिन में ही ताला जड़ दिया था. वहीं इधर अंजना महतो के घर में ताला जड़ने से भी ग्रामीणों का आक्रोश जब नहीं थमा, तो वे फिर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे एवं केंद्र में आग लगा दी.
आग से खिड़की के समीप लकड़ी के एक टेबल व वहां रखे कुछ धान जल कर स्वाहा हो गये. साथ ही ग्रामीणों ने केंद्र में खिड़की के रास्ते गंदगी भी फेंक दिया. हांलाकि ग्रामीण आग लगाने की घटना को शरारती तत्वों का काम बता रहे हैं. यहां आग अधिक नहीं भड़की एवं टेबल व धान ही जल कर रह गये.
इधर सोमवार की सुबह में जब सेविका अंजना महतो उठी, तो अपने घर के आगे दरवाजे पर ताला लगा देखा. इस दौरान आवाज देने के बाद भी घर का ताला खोलने कोई भी ग्रामीण नहीं आया. बाद में इसकी खबर किसी तरह सेविका द्वारा पंचायत की मुखिया पार्वती मार्डी को दी गयी. इसके बाद सेविका को मुक्त कराया गया.
बीडीओ, थाना प्रभारी पहुंच
घटना की सूचना पा कर गम्हरिया प्रखंड के बीडीओ साधुचरण देवगम, सरायकेला थाना प्रभारी बीपी महतो व महिला पर्यवेक्षिका सुशीला कुमारी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. यहां ग्रामीणों ने बताया कि सेविका द्वारा पोषाहार का वितरण सही ढंग से नहीं किया जाता है और न ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है.
इस कारण ग्रामीणों को लक्ष्मी लाडली योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सेविका को हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं आगजनी की घटना को ग्रामीणों ने शरारती तत्वों का हाथ बताया.
इधर गांव पहुंचे बीडीओ साधुचरण देवगम, सरायकेला थाना प्रभारी बीपी महतो ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खुलवाया.
दर्ज होगी प्राथमिकी
मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में आग लगाने व गंदगी फेंकने के मामले पर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरायकेला थाना को सूचित कर दिया गया है. जो भी आग लगाने में दोषी पाये जायेंगे उन पर कारवाई होगी. उन्होंने बताया कि आग लगाना सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.