27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसइ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,दो शिक्षकों को शो कॉज

फोटो13एसकेएल1, निरीक्षण करते डीएसइसरायकेला. जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने सोमवार को जिले के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय के प्रतिदिन के क्रियाकलाप से रु ब रु हुए. निरीक्षण के दौरान अनियमितता व गड़बड़ी पाये जाने के कारण डीएसइ ने बुरुडीह व खापरसाई के दो शिक्षकों को शो कॉज जारी किया. डीएसइ […]

फोटो13एसकेएल1, निरीक्षण करते डीएसइसरायकेला. जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने सोमवार को जिले के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालय के प्रतिदिन के क्रियाकलाप से रु ब रु हुए. निरीक्षण के दौरान अनियमितता व गड़बड़ी पाये जाने के कारण डीएसइ ने बुरुडीह व खापरसाई के दो शिक्षकों को शो कॉज जारी किया. डीएसइ श्री घोष ने खरसावां प्रखंड के उमवि शिमला का निरीक्षण किया जहां सब कुछ सामान्य पाया गया. सभी शिक्षक उपस्थित थे. तत्पश्चात डीएसइ श्री घोष उउवि बुरुडीह पहुंचे जहां विद्यालय में पठन-पाठन सामान्य पाया लेकिन पिछले चार वर्षो से विद्यालय परिसर में बन रहे आठ कमरा मे से दो कमरा अधूरा है. बुरुडीह के विद्यालय भवन में प्लास्टर नहीं किया गया है. विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अधूरा पाये जाने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शो कॉज जारी किया गया. इसके बाद डीएसइ श्री घोष सरायकेला के प्रावि खापरसाई पहुंचे. जहां पढ़ाई के समय में दिन के 12 बजे बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जा रहा था. पढ़ाई के समय मध्याह्न भोजन देकर पढ़ाई में व्यवधान पैदा करने के आरोप में शिक्षिका रेणु पंडा को शो कॉज जारी किया गया. खापरसाई में शिक्षिका द्वारा विद्यालय में प्रयास जैसे कई कार्यक्रम को फॉलो नहीं करते पाया गया. डीएसइ द्वारा इन शिक्षकों को शो कॉज जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.-शिक्षकों से स्पष्टीकरण के तहत जवाब मांगा गया है. जवाब संतुष्टीलायक नही होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. -सुरेश चंद्र घोष, जिला शिक्षा अधीक्षक सरायकेला खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें