12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को नेतृत्व देने का कार्य कर रही है प्रभात खबर : एसपी

सरायकेला. गुमनाम जगह से निकलने वाली प्रतिभा सपनों का उड़ान भरते हैं और ऐसे प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए उनके सपनों को संभाल कर प्रभात खबर समाज को नेतृत्व देने का कार्य कर रही है, जो काफी सराहनीय है. उक्त बातें एसपी इंद्रजीत महथा ने सरायकेला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ठ […]

सरायकेला. गुमनाम जगह से निकलने वाली प्रतिभा सपनों का उड़ान भरते हैं और ऐसे प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए उनके सपनों को संभाल कर प्रभात खबर समाज को नेतृत्व देने का कार्य कर रही है, जो काफी सराहनीय है. उक्त बातें एसपी इंद्रजीत महथा ने सरायकेला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही. एसपी महथा ने कहा कि बच्चे आप बनने कि चाहत छोड़ कर कुछ करने कि चाहत रखें, तभी आप सफलता के शिखर तक पहुंच जायेंगे इसे आपको कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने अगला पांच वर्ष महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह आपका भविष्य तैयार करेगा. एसपी ने उपस्थित बच्चों को अपने अनुभव पेश करते हुए कैसे आइपीएस का सफर तय किया, इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. एसपी ने कहा कि कई बच्चे टॉप शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं होने से निराश हो जाते हैं, परंतु ऐसा नहीं है. आप ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, सफलता अपने आप आयेगी और आपकी प्रतिभा से देश समाज का नाम रोशन होगा. एसपी ने बच्चों को नि:शक्त आइएस टॉपर इरा सिंघल से प्रेरणा ले कर आगे बढ़ने कि बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें