18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां के 2600 किसानों को मिलेगा केसीसी

केसीसी पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन9 केएसएन 5 : कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व किसान मित्रसंवाददाता, खरसावां. आत्मा भवन में केसीसी पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ शंकराचार्य […]

केसीसी पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन9 केएसएन 5 : कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व किसान मित्रसंवाददाता, खरसावां. आत्मा भवन में केसीसी पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ शंकराचार्य सामड़, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने कहा कि खेती के लिये किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान खेती के पश्चात समय पर ऋण चुक्ता करें. एक साल के भीतर केसीसी का ऋण चूकाने पर सिर्फ चार फीसदी ही ब्याज लगेगा. उन्होंने किसानों से केसीसी ऋण के लिये आवेदन करने की अपील की तथा कृषि ऋण के किसान मित्रों को गांवों में जा कर किसानों को जागरुक करने को कहा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो ने कहा कि खरसावां प्रखंड में 26 सौ किसानों को इस वर्ष कृषि ऋण दिया जायेगा. किसानों को आवदेन के साथ जमीन का पूरा ब्योरा व वंशावली तैयार कर किसान मित्र या पंचायत के मुखिया से अनुशंसा कराना जरूरी है. इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है और अच्छी खेती की संभावना है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रखंड में अब तक किसानों से केसीसी ऋण के लिये मिले 712 आवदेन बैंकों में भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 84 आवदनों को स्वीकृति दे दी गयी है. अब तक 59 किसानों में 33 लाख 40 हजार 400 रुपये के केसीसी ऋण का वितरण किया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में किसान मित्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें