चांडिल : गांधी जयंती के अवसर पर शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति द्वारा टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट एवं लोकेशानंद आइ फाउंडेशन पांड्रा, पुरुलिया के सहयोग से चांडिल चावलीबासा (बड़ामटांड) के पंचायत भवन में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो उपस्थित थे. शिविर में 200 से ज्यादा बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों की जांच की गयी, जिसमें से 42 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. इनका ऑपरेशन तीन अक्तूबर को होगा. चार को इन्हें पुन: पंचायत भवन पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, शंकर हेम्ब्रम, अर्जुन मुंडा और समर भुइयां उपस्थित थे.