28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों के लाइसेंस हेतु नहीं दिया जा रहा है फार्म

सरायकेला. खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में छापेमारी टीम दुकान का लाइसेंस लेने का निर्देश दे रहे हैं . वहीं लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जब दुकानदार फार्म लेने विभाग जाते हैं तो उन्हें फार्म नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सरायकेला शहरी क्षेत्र के दुकानों में […]

सरायकेला. खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में छापेमारी टीम दुकान का लाइसेंस लेने का निर्देश दे रहे हैं . वहीं लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जब दुकानदार फार्म लेने विभाग जाते हैं तो उन्हें फार्म नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सरायकेला शहरी क्षेत्र के दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया और दुकानदारों को फूड दुकान का लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया था. परंतु शनिवार को जब दुकानदार लाइसेंस हेतु विभाग को गये तो फार्म नहीं होने कि बात कह कर वैरंग लौटा दिया गया. मामले पर व्यवसायी ललित चौधरी ने कहा कि शनिवार को दुकानदार फार्म लेने गये तो कई प्रकार के नियम बता कर फार्म नहीं दिया गया. मामले पर उन्होंने एसीएमओ व सीएस को अवगत कराने कि बातें कही. श्री चौधरी ने जांच अभियान को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि विभाग नियमों का पालन कराने में सहयोगात्मक रुख अपनाएं ताकि दुकानदारोंं को लाइसेंस लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें