28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शिक्षा अधीक्षक ने छह विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

फोटो 4एसकेएल 1,डीएसइ सुरेश चंद्र घोषप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालयों के क्रियाकलाप से रु- ब- रु हुए. निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ी,अनियमितता व बिना सूचना के गायब रहने के कारण डीएसइ श्री घोष ने नौ शिक्षकों को शो कॉज जारी […]

फोटो 4एसकेएल 1,डीएसइ सुरेश चंद्र घोषप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालयों के क्रियाकलाप से रु- ब- रु हुए. निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ी,अनियमितता व बिना सूचना के गायब रहने के कारण डीएसइ श्री घोष ने नौ शिक्षकों को शो कॉज जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.डीएसइ ने शनिवार को सर्वप्रथम गम्हरिया प्रखंड के उमवि बड़ाकांकड़ा का निरीक्षण किया. जहां बिना पूर्व सूचना या छुट्टी के तीन शिक्षक गायब मिले. उमवि रामनगर में एक शिक्षक बिना सूचना या छुट्टी के गायब मिले जबकि शिक्षक तापस कुमार साव 45 मिनट विलंब से मध्याह्न भोजन लेकर विद्यालय पहुंचे. शिक्षक साव को भी शो कॉज जारी किया गया है. एनपीएस दुबराजपुर में सुबह नौ बजे विद्यालय बंद पाया गया. जिसके कारण पदस्थापित दोनों शिक्षक को शो कॉज जारी किया गया. उमवि आसनबनी व उमवि हलुदबनी की स्थिति ठीक ठाक पायी गयी.दोनों विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया.प्राथमिक विद्यालय दुबराजपुर में निरीक्षण के दौरान दो छात्र पर दो शिक्षक पाये गये. जिसके कारण पदस्थापित दोनों सरकारी शिक्षकों को शो कॉज जारी किया गया.इन सभी नौ शिक्षकों को डीएसइ श्री घोष द्वारा शो कॉज जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.*अनियमितता के आरोप में शिक्षकों को शो कॉज जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.संतोषजनक कारण नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. व्यवस्था में सुधार के लिए आगे भी विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा. सुरेश चंद्र घोष, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें