24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन बहा, गम्हरिया-राजनगर संपर्क टूटा

जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन बहा, गम्हरिया-राजनगर संपर्क टूटाफोटो 2 जीएमएच 1 व 4गम्हरिया. बुधवार की रात अचानक खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन गंजिया पुल के पास नदी पर बना डायवर्सन व बांस का पुल बह गया. इससे गम्हरिया व राजनगर के बीच का संपर्क टूट गया. अब राजनगर के लोगों को गम्हरिया या […]

जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन बहा, गम्हरिया-राजनगर संपर्क टूटाफोटो 2 जीएमएच 1 व 4गम्हरिया. बुधवार की रात अचानक खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन गंजिया पुल के पास नदी पर बना डायवर्सन व बांस का पुल बह गया. इससे गम्हरिया व राजनगर के बीच का संपर्क टूट गया. अब राजनगर के लोगों को गम्हरिया या गम्हरिया के लोगों को राजनगर जाने के लिए जुगसलाई होकर जाना पड़ेगा. निर्माणाधीन पुल के समीप गंजिया बराज निर्माता एलएंडटी कंपनी द्वारा जनता की सुविधा के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. वापस लौट गये सैकड़ों मजदूर: गुरूवार सुबह नदी पार के सैकड़ों मजदूर गम्हरिया व आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्रों में जाने के लिए जब नदी तक पहुंचे तो देखा कि नदी का डायवर्सन बह चुका है. समय कम होने की वजह से जुगसलाई से होकर कंपनी जाना उनके लिए संभव नहीं था. जिससे अधिकांश मजदूर व अन्य लोग कोई रास्त नहीं होने से वापस घर लौट गये. बढ़ेगा अतिरिक्त खर्च : औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिये जुगसलाई होकर आने-जाने से अतिरिक्त खर्च होगा और समय भी अधिक लगेगा. प्रखंड मुख्यालय से चार पंचायातों का संपर्क टूटा :डायवर्सन के बह जाने से नदी पार स्थित गम्हरिया प्रखंड के चार पंचायत नवागढ़, जयकान, डुडरा व ईटागढ़ का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गयी है.अस्थायी नाव परिचालन शुरू: नदी में बना डायवर्सन बहने के बाद लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नदी में अस्थाई तौर पर नाव पारिचालन शुरू किया गया. नाव परिचालन शुरू होने से ग्रामीणों की समस्या तो कम नहीं हुई, लेकिन उन्हें कुछ राहत मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें