– अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बना खरसावां- लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है खरसावां के लोगसंवाददाताखरसावां . खरसावां इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बनता जा रहा है. बुधवार को खरसावां, कुचाई तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिन भर बिजली गुल रही है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली गुल रहने का कारण लाइन में फॉल्ट होना बताया गया. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी. विभाग पिछले दशक से बिजली कटौती का समय निर्धारित नहीं कर सकी है. स्थानीय लोग रात को नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग कर रहे है. इसके साथ ही खरसावां व आस-पास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या आम बनी हुई है. लो वोल्टेज के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. शाम छह बजे से रात दस बजे तक बल्ब का सिर्फ फिलामेंट ही जलता नजर आता है. शाम छह बजे से रात दस बजे तक खरसावां में 120 से 140 वोल्ट की बिजली आपूर्ति होती है. उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि प्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऊपर से ही कम बिजली मिल रही है, इस कारण पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति करने में विभाग को दिक्कत आ रही है. उन्होंने इसके बावजूद भी बेहतर सेवा देने का भरोसा दिया है.
Advertisement
दिन भर गुल रही खरसावां में बिजली
– अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बना खरसावां- लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है खरसावां के लोगसंवाददाताखरसावां . खरसावां इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति का पर्याय बनता जा रहा है. बुधवार को खरसावां, कुचाई तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिन भर बिजली गुल रही है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement