30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित शिक्षक को प्रभार मुक्त करने की मांग,डीसी को सौंपा ज्ञापन

फोटो24एसकेएल 1. ज्ञापन सौंपने जाते मुखिया व ग्रामीण.प्रतिनिधि, सरायकेलाराजनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निलंबित शिक्षक दीपक कुमार बेरा को प्रभार मुक्त कर वर्तमान शिक्षक हेमेन्द्र नाथ मंडल को विद्यालय का प्रभार सौंपने की मांग को लेकर मुखिया सुराय मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन […]

फोटो24एसकेएल 1. ज्ञापन सौंपने जाते मुखिया व ग्रामीण.प्रतिनिधि, सरायकेलाराजनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निलंबित शिक्षक दीपक कुमार बेरा को प्रभार मुक्त कर वर्तमान शिक्षक हेमेन्द्र नाथ मंडल को विद्यालय का प्रभार सौंपने की मांग को लेकर मुखिया सुराय मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपने के पश्चात कहा कि विद्यालय के पूर्व शिक्षक दीपक बेरा को अनियमितता के आरोप में उपायुक्त द्वारा अप्रैल माह में निलंबित कर उसे अन्यत्र प्रतिनियुक्त किया गया है.निलंबित होने के बाद भी शिक्षक द्वारा आवश्यक कागजात व पंजी का प्रभार अन्य शिक्षक को नहीं दिये जाने से विद्यालय संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विद्यालय का गैस सिलिंडर बुक,नामांकन पंजी,पोशाक वितरण पंजी,बच्चों का बैंक पासबुक,एमडीएम पंजी,छात्रवृत्ति पंजी समेत कई महत्वपूर्ण कागजात निलंबित शिक्षक के कब्जे में रहने से बच्चों को कई सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है.विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,सचिव,सदस्य समेत ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से निलंबित शिक्षक को प्रभार मुक्त कर अन्य शिक्षक को प्रभार देने की मांग की है. ताकि सुचारु ढंग से विद्यालय का संचालन हो सके . इससे पूर्व ग्रामीण डीएसइ को ज्ञापन देकर निलंबित शिक्षक को प्रभार मुक्त करने की मांग कर चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें