सरायकेला. सरायकेला काशी साहु महाविद्यालय में पीजी व बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र -छात्राएं 22 जून को जिला समाहरणालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में छात्र संघ की बैठक कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की जानकारी देते हुए छात्र संघ के संयोजक सोहन सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय का एकमात्र डिग्री कॉलेज काशी साहु महाविद्यालय है. परंतु यहां कॉलेज प्रबंधन व विश्वविद्यालय के रवैया के कारण विगत वर्ष पीजी व बीएससी की पढ़ाई को बंद कर दिया गया. जिसके कारण उच्च शिक्षा की चाहत रखने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है. उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनछात्र संघ कीओर से काशी साहु कॉलेज में पीजी व बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कॉलेज में पीजी व बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर 22 जून को छात्र संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया जायेगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि एसपी इंद्रजीत महथा,अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति व काशी साहु कॉलेज के प्राचार्य को भी दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक आचार्य,राजा ज्योतिषी, कृष्णा दास सहित कई छात्र नेता शामिल थे.
Advertisement
पीजी व बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
सरायकेला. सरायकेला काशी साहु महाविद्यालय में पीजी व बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र -छात्राएं 22 जून को जिला समाहरणालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में छात्र संघ की बैठक कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की जानकारी देते हुए छात्र संघ के संयोजक सोहन सिंह ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement