24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों ने झूले का लिया आनंद

त्योहार. सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रोजो पर्व सरायकेला/खरसावां : दोड़ी पोटा झूली थिली .., ओड़िया गीतों को गुनगुनाती हुई महिलाओं व युवतियों ने रस्सी के सहारे बने झूले का आनंद लिया. वहीं क्षेत्र में धूमधाम से शांतिपूर्वक रोजो पर्व मनाया गया. सरायकेला, खरसावां, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्रों में […]

त्योहार. सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रोजो पर्व
सरायकेला/खरसावां : दोड़ी पोटा झूली थिली .., ओड़िया गीतों को गुनगुनाती हुई महिलाओं व युवतियों ने रस्सी के सहारे बने झूले का आनंद लिया. वहीं क्षेत्र में धूमधाम से शांतिपूर्वक रोजो पर्व मनाया गया.
सरायकेला, खरसावां, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्रों में रोजो पर्व पर पेड़ के तने में महिलाओं ने रस्सी के सहारे झूला बना कर झूला का आनंद लिया और रोजो पर्व के गीते भी गाये गये व घर में बने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आनंद उठाया. माना जाता है कि मासंत संक्रांति पर धरती माता को रजोस्राव होता है इसके बाद धरती माता अपने गर्भ से अनाज पैदा करती है. रोजो पर्व के दिन खेतों में हल चलाने से लेकर किसी प्रकार के कृषि कार्य करना भी वजिर्त माना जाता है. इस दिन किसान सभी प्रकार के खेती के काम से अपने को अलग रखते हैं. रोजो पर्व के दिन सुबह से ही महिलाओं व बच्चों ने झूला का आनंद उठाया.
ग्रामीण क्षेत्र में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोजो पर्व पर सरायकेला के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के शत्रुसाल, दोलानडीह, दुधी, बाटीडीह आदी गांवों में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य की शुरुआत गणोश वंदना के साथ की गयी. इसके पश्चात ग्रामीण कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण, रात्रि, मयूर, माखन चोरी, शिव-पावर्ती सहित अन्य नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. छऊ नृत्य कार्यक्रम देर रात्रि से शुरू होकर सुबह तक चला. इस दौरान गांव में मेला सा मंजर रहा.
ननवेज आइटम का बाजार रहा गरम. मासंत पर्व पर क्षेत्र में ननवेज आइटम का बाजार गरम रहा. खासकर बकरे के मांस के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े रहे. सरायकेला में बकरे का मीट 480 रुपये किलो तक बिक्री हुआ. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये मेले में भी जम कर बिक्री हुई. इसके अलावा मछली, मुर्गा व बतख मीट का भी मार्केट गरम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें