सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल में नये एसडीओ के रूप में दीपक कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्त्तमान एसडीओ संजीव कुमार बेसरा से पदभार ग्रहण किया.अनुमंडल कार्यालय में सादे समारोह में एसडीओ दीपक कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ जो भी दायित्व है, उन दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन करना है. निवर्त्तमान एसडीओ श्री बेसरा का स्थानांतरण राजमहल अनुमंडल में एसडीओ के रूप में हुआ. निवर्त्तमान एसडीओ का विदाई समारोह आयोजित स्थानीय अनुमंडल आवास में निवर्त्तमान एसडीओ संजीव कुमार बेसरा का विदाई समारोह व नये एसडीओ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए श्री बेसरा ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण पदस्थापन एक प्रक्रिया है. इसी प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण हुआ है. नये एसडीओ दीपक कुमार ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया. मौके पर सरायकेला सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, खरसावां सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.