बड़ाबांबो : खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ विवाह बंधन में बंध गये है. सोमवार को खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ का विवाह रीति रिवाज के साथ पटमदा सीओ निवेदिता नियती के साथ उनके मझगांव के खेरपाल स्थित आवास में संपन्न हुआ. खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ की पत्नी निवेदिता नियती मूल रुप से बड़ाबांबो से सटे चक्रधरपुर के सानायकुटी गांव की रहने वाली है.
निवेदिता नियती के पिता ठाकुर हांसदा भी लंबे समय तक सरायकेला में रजिस्ट्री विभाग में पदस्थापित थे. नव दंपत्ती को बधाई देने के लिये खरसावां विधायक दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.