फोटो5एसकेेल6- वृक्ष लगाते उपायुक्तसरायकेला. विश्व पर्यावरण दिवस पर दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है. प्राणी व वृक्ष में घनिष्ठ संबंध है. आधुनिकता की इस दौड़ में जहां विश्व की जनसंख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वहीं वन सिमटते जा रहे हैं. वनों की अंधाधुंध कटाई से वृक्षों की संख्या में तेजी से कमी आती जा रही है. अगर यही स्थिति रही है, तो एक दिन वृक्ष समाप्त हो जायेंगे और मानव जीवन भी समाप्त हो जायेगा. एसपी ने कहा कि आज वृक्षों की संख्या में दिनों दिन कमी होने के कारण हिमालय के ग्लेशियर भी तेजी से पिघलते जा रहे हैं. जब ये पुरी तरह पिघल जायेंगे, तब गंगा व यमुना की धार भी थम जायेगी. साथ ही प्राकृतिक आपदा भी वृक्षों की कमी के कारण हो रहे हैं. प्रत्येक मानव को अपने जीवन काल में पांच पेड़ अवश्य लगाना चाहिए . मौके पर डीएफओ वी बेंकेटेश्वर, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह,अकादमी के सचिव सुमंच चंद्र महांती, हिमांशु महांती, वी श्रीनिवासन राव के अलावा कई अधिकारी व तीरंदाजभी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रत्येक मानव को अपने जीवन काल में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए : उपायुक्त
फोटो5एसकेेल6- वृक्ष लगाते उपायुक्तसरायकेला. विश्व पर्यावरण दिवस पर दुगनी स्थित आर्चरी एकेडमी में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है. प्राणी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement