फोटो4 एसकेएल 2 – प्रमाण पत्र देते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, सरायके लापीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सरायकेला द्वारा 26 युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को संस्था के प्रांगण में प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक अनुरिता पूर्ति उपस्थित थी. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्ति ने कहा कि महिलाएं आज सशक्त हो रही हैं, उनके सशक्तिकरण में सरकार सतत प्रत्यनशील है. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने तथा समाज में अलग पहचान बनाने की बात कही. उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ग्रामीण प्रतिभाओं को हुनरमंद बना रही है. साथ ही उनके व्यक्तित्व का विकास भी कर रही है. संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि एसएलबीसी के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार अब आरसेटी से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के ऋण आवदनों को बैंक मैनेजर को नहीं होकर क्षेत्रीय कार्यालय के उच्च अधिकारियों को होगा. संस्थान अधिक से अधिक ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को अलग-अलग क्रियाकलापों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जोड़ना चाहता है. इसी कड़ी में इस वर्ष 34 प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा डेयरी, फार्मिंग, बकरी पालन, सिलाई कढ़ाई सहित अन्य कोर्स के लिए आवेदन भरा जा रहा है. इसके लिए इच्छु्रक अभ्यर्थी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण रीना देवी द्वारा दिया गया. मौके पर सोमनाथ पति, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, सुरेंद्र महतो, द्रौपदी महतो सहित कई उपस्थित थे.
Advertisement
पीएनबी संस्थान 26 युवतियों को दिया ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण
फोटो4 एसकेएल 2 – प्रमाण पत्र देते मुख्य अतिथि.प्रतिनिधि, सरायके लापीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सरायकेला द्वारा 26 युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को संस्था के प्रांगण में प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक अनुरिता पूर्ति उपस्थित थी. समारोह को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement