सरायकेला. रोहणी नक्षत्र में किसान खेतों में धान की बुआई शुरू करते हैं. माना जाता है कि रोहणी नक्षत्र में धान की बुआई करने से धान की फसल काफी अच्छी होती है. जिससे देखते हुए जिला में धान के बीज गम्हरिया के कांड्रा लैंपस व चांडिल के खूंटी लैंपस में आबंटित कर दिया गया है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल धान के दो नस्ल ललाट व आइआर 64 बीज उपलब्ध कराया गया है. अगले तीन दिनों में हाइब्रिड नस्ल के बीज भी उपलब्ध हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि जिला के बाकी लैंपस में भी जल्द ही धान के बीज उपलब्ध करा दिये जायेंगे ताकि किसानों को ससमय बीज उपलब्ध हो सके और वे बेहतर ढंग से खेती कर सकें . आज खरसावां प्रखंड में कृषि रथकृषि निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे कृषि रथ गुरुवार को खरसावां पहुंचेंगे. कृषि रथ सिमला, बुरूडीह पंचायत के किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती के गुर बताने के पश्चात साप्ताहिक हाट बाजार में भी लोगों को कृषि के बारे में जागरूक करेगी और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार करेगी.
Advertisement
रोहणी नक्षत्र के साथ ही जिला में पहुंची धान बीज
सरायकेला. रोहणी नक्षत्र में किसान खेतों में धान की बुआई शुरू करते हैं. माना जाता है कि रोहणी नक्षत्र में धान की बुआई करने से धान की फसल काफी अच्छी होती है. जिससे देखते हुए जिला में धान के बीज गम्हरिया के कांड्रा लैंपस व चांडिल के खूंटी लैंपस में आबंटित कर दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement