30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुबंध आरसीएच कर्मियों ने सीएस कार्यालय का मुख्यद्वार किया जाम

फोटो3एसकेएल1-सीएस कार्यालय के गेट को जाम रखे एएनएमप्रतिनिधि, सरायकेला स्थायीकरण कीमांग पर विगत एक जून से सिविल सर्जन ऑफिस में धरना पर बैठे आरसीएच अनुबंध कर्मी एएनएम ने मुख्य गेट जाम कर सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया. लगभग एक घंटा से अधिक समय तक मुख्य गेट जाम […]

फोटो3एसकेएल1-सीएस कार्यालय के गेट को जाम रखे एएनएमप्रतिनिधि, सरायकेला स्थायीकरण कीमांग पर विगत एक जून से सिविल सर्जन ऑफिस में धरना पर बैठे आरसीएच अनुबंध कर्मी एएनएम ने मुख्य गेट जाम कर सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया. लगभग एक घंटा से अधिक समय तक मुख्य गेट जाम रहने के पश्चात किसी तरह सीएस कार्यालय के अंदर गये. इसके बावजूद एएनएम कर्मी सीएस चैंबर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गयी. एएनएम अविलंब स्थायीकरण करने की मांग पर अड़ी हुई है. एएनएम का कहना है कि सरकार आरसीएच एएनएम को स्थायीकरण करने का फरमान जारी कर चुकी है, परंतु अब तक सरायकेला- खरसावां जिला में एएनएम को स्थायीकरण नहीं किया गया है. इसके लिए एएनएम समय- समय पर आंदोलन रत हैं. बावजूद पदाधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नियमित नहीं किया जा रहा है. एएनएम प्रतिभा सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2005 से 70 आरसीएच एएनएम सेवा में हैं. इसके लिए सरकार द्वारा स्थायी करने का निर्देश दिया जा चुका है. परंतु अब तक जिला के एएनएम को नियमित नहीं किया गया है. धरने पर बैठने वालों में प्रतिभा सिन्हा, कुमारी रंजु, कावेरी कारूवा, सुनीता शर्मा, पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, झरना दास, मेरी फ्रांसीस के अलावा अन्य एएनएम शामिल हैं. एएनएम नियुक्ति प्रक्रिया में हैं: सीएसमामले पर सीएस डॉ हिमांशुु भूषण बरवार ने कहा कि एएनएम को स्थायीकरण करने के मामले को चयन समिति के पास भेजा गया है. वहां से स्वीकृत हो कर आने के पश्चात इनके नियमितीकरण के संबंध में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें