Advertisement
बिना शिलापट्ट के बनने लगी 9.5 करोड़ की सड़क
गम्हरिया : रायकेला विस के सापड़ा व ईचागढ़ विस क्षेत्र के गौरी गांव के मध्य स्थित सुवर्णरेखा नदी में लगभग साढ़े नौ करोड़ की लागत से एक बड़ी पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. बिना शिलान्यास के ही निर्माण कार्य शुरू होने व कार्यस्थल पर किसी प्रकार का शिलापट्ट नहीं लगाये जाने से […]
गम्हरिया : रायकेला विस के सापड़ा व ईचागढ़ विस क्षेत्र के गौरी गांव के मध्य स्थित सुवर्णरेखा नदी में लगभग साढ़े नौ करोड़ की लागत से एक बड़ी पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
बिना शिलान्यास के ही निर्माण कार्य शुरू होने व कार्यस्थल पर किसी प्रकार का शिलापट्ट नहीं लगाये जाने से विवाद उत्पन्न होना शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सापड़ा गांव से कुछ दूरी पर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन पुल के समक्ष किसी प्रकार की सूचना पट्ट नहीं लगाये जाने से योजना से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल रही है. इससे सरकारी योजनाओं में बरती जाने वाली पारदर्शिता भंग होती नजर आ रही है. योजना से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिलने से रोष व्याप्त है.
जनप्रतिनिधि भी है कार्य से अंजान: जब कार्यस्थल से जुड़े स्थानीय जनप्रतिनिधि ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन व पार्षद कुंती महतो के पास ही निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो स्थानीय लोगों को योजना से संबंधित जानकारी मिल पाना संभव नहीं है. जनप्रतिनिधियों से निर्माण कार्य के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने योजना से संबंधित पूरी जानकारी देने से अनभिज्ञता जतायी.
टेंडर कैसे मिला, जांच का विषय : साधु :विधायक साधु चरण महतो ने बताया कि जानकारी मिली है कि लगभग साढ़े नौ करोड़ की लागत से गौरी गांव स्थित नदी में पुल का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य किस योजना व विभाग के तहत हो रही है, इसकी जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि निर्माता एजेंसी को पुल निर्माण का टेंडर कैसे मिला, यह जांच का विषय है. इसकी सीएम से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे.
पुल निर्माण की है जानकारी : चंपई विधायक चंपई सोरेन ने बताया कि सापड़ा गांव के समक्ष स्थित सुवर्णरेखा नदी में हो रही पुल निर्माण से संबंधित जानकारी मिली है, लेकिन लागत क्या है और किस विभाग से हो रही है वह याद नहीं है. निर्माण कार्य का शिलान्यास कब हुआ जानकारी नहीं है.
डीसी से करेंगे जांच की मांग
स्थानीय पार्षद कुंती महतो ने बताया कि कोई भी योजना को आरंभ करने से पूर्व शिलान्यास करना जरूरी है. इससे लोगों को योजना से संबंधित जानकारी मिलती है, लेकिन सापड़ा गांव के समक्ष बिना शिलान्यास के ही पुल निर्माण कार्य शुरू करने व सूचना बोर्ड नहीं लगाया जाना नियम के विरुद्ध है. इसकी शिकायत डीसी से कर जांच की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement