19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई-बड़ाबांबो सड़क का निर्माण कार्य धीमा

खरसावां/बड़ाबांबो : प्रखंड के कुचाई (खमारडीह) से बड़ाबांबो तक सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. 11.065 किमी लंबाई की इस सड़क के जीर्णोद्धार में 13.06 करोड़ की लागत आयेगी. उक्त पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य एसइसीसी नामक संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री […]

खरसावां/बड़ाबांबो : प्रखंड के कुचाई (खमारडीह) से बड़ाबांबो तक सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. 11.065 किमी लंबाई की इस सड़क के जीर्णोद्धार में 13.06 करोड़ की लागत आयेगी.
उक्त पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य एसइसीसी नामक संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने 22 नवंबर 2011 को किया था. शिलान्यास के तीन साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.
कुछ जगह पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जबकि कुछ जगह एक ही लेयर अलकतरा का कार्य हुआ है. उक्त सड़क के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गयी है. खमारडीह से बड़ाबांबो तक सड़क के लिए नौ गांवों के 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है. परंतु भू अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. खमारडीह, कुचाई, बड़ाबांबो समेत कई गांवों में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. बड़ाबांबो स्टेशन से चौक तक सड़क में कई जगह पर बेसकस व गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है.
सड़क के किनारे पर चिकनी मिट्टी डाल दिया गया है, जबकि वहां मुरुम मिट्टी डालने का प्रावधान है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. गड़वाल का कार्य भी पूरा नहीं किया गया है. जानकारों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य नियमित रुप से होने की स्थिति में पांच से छह माह में काम पूरा हो जायेगा. परंतु यहां माह में दस दिन कार्य होता है, 20 दिन कार्य बंद रहता है.
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार सड़क के जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण से संबंधित किसी तरह की योजना पट्ट अब तक नहीं लगाया गया है. जबकि योजना पट्ट लगाना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें