नीमडीह : नीमडीह थाना क्षेत्र के हेवेन गांव निवासी चिंतामणी मांझी (25 वर्षीय) की हत्या उसके प्रेमी राम प्रसाद मांझी ने शनिवार की रात डंडा से पीट-पीट कर कर दी. रविवार की सुबह नीमडीह थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा व पुलिस बल ने मृतका के परिवार के बयान पर राम प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतामणी मांझी का प्रेम प्रसंग गांव के ही राम प्रसाद मांझी के साथ वर्षो से चल रहा था.
चिंतामणी तीन माह पहले गर्भवती हुई थी. प्रेमी राम प्रसाद ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया. इसके बाद चिंतामणी राम प्रसाद पर शादी का दबाव डालने लगी. इसी कारण राम प्रसाद ने हत्या कर दी.