Advertisement
नवविवाहिता को मार कर ट्रैक पर फेंका, मामला दर्ज
सरायकेला : शौचालय निर्माण के लिए एक लाख रुपये मायके से नहीं लाने पर एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ गयी.महज एक माह पूर्व सरायकेला थाना के मुरूप गांव निवासी प्रकाश प्रामाणिक के साथ ब्याही गयी जादूगोड़ा के डोमजुडी गांव के विरंचीनारायण प्रामाणिक की बेटी सेफाली प्रामाणिक की उसके ससुराल वालों ने पहले हत्या […]
सरायकेला : शौचालय निर्माण के लिए एक लाख रुपये मायके से नहीं लाने पर एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ गयी.महज एक माह पूर्व सरायकेला थाना के मुरूप गांव निवासी प्रकाश प्रामाणिक के साथ ब्याही गयी जादूगोड़ा के डोमजुडी गांव के विरंचीनारायण प्रामाणिक की बेटी सेफाली प्रामाणिक की उसके ससुराल वालों ने पहले हत्या कर दी, फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. मामले पर पति प्रकाश प्रामाणिक, देवर पप्पू प्रामाणिक, ससुर मिश्रीलाल प्रामाणिक व सास के खिलाफ मृतक के पिता विरंचीनारायण प्रामाणिक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस संबंध में मृतक के पिता विरंची प्रमाणिक ने बताया कि सेफाली की शादी एक माह पूर्व 28 अप्रैल को सरायकेला थाना के मुरूप गांव निवासी प्रकाश प्रामाणिक के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के चंद दिनों बाद ही उस पर शौचालय निर्माण करने के लिए एक लाख रुपये अपने मायके से लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इसकी जानकारी मेरी बेटी द्वारा मुङो दी गयी थी.
जिस पर अभी पैसा नहीं होने व शादी में हुई उधारी चुकता किये जाने का बातें उन्होंने कही, परंतु ससुराल के लोगों द्वारा पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही फोन पर बात नहीं कराया जाता था. मृत्तक के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज कि खातिर पहले हत्या कर दी गयी, फिर साक्ष्य छुपाने कि नियत से रेलवे ट्रैक पर लाश फेंक दिया गया. मामले कि सूचना पर सीनी जीआरपी व सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कि जांच की. फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.
मामले पर मृत्तक के पिता विरंची नारायण के बयान पर सरायकेला थाना में पति प्रकाश प्रामाणिक, ससुर मिश्रीलाल प्रामाणिक, देवर पप्पू प्रामाणिक व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement